इकोटाक संगठन : ध्येय, उद्देश्य एवम् स्वीकारौक्ति

ध्येय:

हमारे समाज की स्वप्निल आशाओं को, व्यवहरिक अमलीजामा पहनाने के लिये, नागरिकों को वसुधैव कुटुम्बकम में, सकारात्मक भूमिका देकर; समृद्धि मार्ग पर, द्रुतगति से अग्रसर करना.


उद्देश्य

1. समाज को वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से समृद्ध बनाना.

2. वैयक्तिक आत्मविश्वास और आत्मगौरव विकास द्वारा; समग्र सामाजिक विकास.

3. वैयक्तिक समृद्धि के, चिरन्तन ऊर्धवगामी विकास एवम् स्वमेव संचलन के लिये आवश्यक वैचारिक अधोसंरचना निर्मिती.


स्वीकारौक्ति:

1. यह एक जीवित व्यक्ति की वसीयत से पौषित फाउण्डेशन द्वारा प्रौत्साहित है.

2. यह अराजनैतिक, अशासकीय, अमौद्रिक, नाम, जाति, दलाल, निवेशक विहीन; सामाजिक एवम् वैचारिक वेबसाइट है.

3. आत्मौन्नति हैतु, स्वयम् के सुविचार, अधिकाधिक लोगों तक, पहुंचाने के लिये, समस्त भारतीय, यहां अपना समय निवेशित कर सकते हैं. (इस पृष्ठ की अतिंम पंक्ती से, प्रयोगकर्ता पंजियन पश्चात)


प्रायवेसी पॉलिसी

दूसरों के साथ हमारे संपर्क के लिए वैयक्तिक स्वतंत्रता के सात नियमों पर हम विश्वास करते हैं. यदि आप इस साइट का उपयोग करते हैं तो आप भी हर रोज उन्हें प्राप्त करने की दिशा में एक कार्रवाई करने के लिए सहमत हैं; कौई भी लाभ प्राप्त करने का पात्र बने रहने के लिए इन नियमों का पालन अनिवार्य है।


उपयोगकर्ता समझौता

निम्नलिखित नियम और शर्तों को इस साइट का उपयोग करने से पहले ध्यान से पढ़ें। आपके द्वारा इस वेबसाइट का प्रयोग दर्शाता है कि आप इस लाइसेंस समझौते से सहमत हैं और वारंटी शर्तों को स्वीकार करते है.


यह साइट आप से कोई पैसा नहीं लेती है. होम करते हाथ जले ऐसा कौई नहीं चाहता है।

इकोटॉक संगठन की साइट व्यक्तिगत उद्दैश्यों के लिए मुफ्त है। इस मामले में, इस साइट का सही उपयोग करने के लिए आप स्वतंत्र हैं।


यदि आप इस साइट पर कुछ गलत पाते हैं; तो यह आपकी जिम्मेदारी है, कि चर्चा वाले टिप्पणी क्षैत्र में तुरंत उसका उल्लेख करें.

यह आपकी जिम्मेदारी है, कि हमसे कभी एक भी, गलती नहीं हो.


आप के द्वारा दर्ज समस्त सूचनायें हर संभव तरीके से पारिस्थितिकी के सुधार के लिए आप यहां दे रहे हैं। यह इकोटॉक संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए उपयोग की जानी हैं। इकोटॉक संगठन जैसे ठीक समझे उस तरीके से अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी जानकारी का उपयोग करेगा।


उपयोग पर प्रतिबंध

इकोटॉक संगठन की साइट के उपयोग के लिए आप तब तक स्वतंत्र हैं, जब तक आप स्वत: की गतिविधियों में IIOWC01 मानकों का पूर्णरूपेण पालन करते हैं. ये मानक यंहा उपलब्ध हैं

इकोटॉक संगठन की साइट के वाणिज्यिक उपयोग के लिए आप स्वतंत्र नहीं है.


यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए गए हैं कि आंकड़े सहीं हों। तथापि, किसी संदेह की स्थिति में भाषा रूपांतर की जांच कर लें।

जबकि इकोटॉक संगठन इस साइट पर अद्यतन और सही सूचना बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगा। दर्शकों को इस बात से अवगत होना चाहिए कि इकोटॉक संगठन इस साइट पर रखी गई किसी सामग्री की यथातथ्यता अथवा पूर्ण होने का कोई दायित्व स्वीकार नहीं करता है और यह सिफारिश करता है कि दर्शक स्वयं सावधानी बरतें तथा इसके उपयोग के संबंध में स्वयं निर्णय लें।


संगत और संबंधित सूचना हेतु आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता के लिए अन्य वेबसाइटों के साथ संपर्क उपलब्ध कराया गया है लेकिन इकोटॉक संगठन उन साइटों में निहित सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं है।

इस वेबसाइट के किसी भी भाग में किसी व्यक्ति अथवा संगठन के सूचीबद्ध होने का यह अर्थ नहीं है कि इकोटॉक संगठन उस व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्पादों या सेवाओं का किसी भी रूप में अनुमोदन करता है।


आश्वस्ति (वारंटी) और देयताओं का अस्वीकरण

इस वेबसाइट की विशेष सामग्री “जैसी है” आधार पर किसी प्रकार की आश्वस्ति के बिना उपलब्ध कराई गई है। इकोटॉक संगठन निम्नलिखित के प्रति किसी प्रकार से उत्तरदायी अथवा विश्वसनीय नहीं है –

क. इस वेबसाइट की विषय समाग्री के किसी खास प्रयोजन हेतु यथा योग्यता, तथ्यता, शुद्धता, विश्वसनीयता, प्रासंगिकता, सामयिकता, विपणनशीलता, सत्वाधिकार उल्लंघन, अथवा;

ख. इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करायी गई विषयवस्तु अथवा इससे सहबद्ध कोई कार्य अबाधित अथवा दोषमुक्त होंगे, अथवा यह कि त्रुटियों को दूर किया जाएगा अथवा यह कि यह वेबसाइट और सर्वर वाइरस से मुक्त है और होगा/अथवा अन्य हानिकारक तत्व इत्यादि।


इकोटॉक संगठन इस वेबसाइट में निहित अथवा इस पर उपलब्ध कराई गई विषयवस्तु की विश्वसनीयता के परिणामस्वरूप या इस के उपयोग के परिणामस्वरूप (प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष) हुई किसी भी प्रकार की हानि अथवा किसी प्रकार की क्षति के प्रति जवाबदेय नहीं है।


प्रवेश का अधिकार

इकोटॉक संगठन को समय-समय पर इस वेबसाइट को अद्यतन करने अथवा संशोधित करने का अधिकार है। इकोटॉक संगठन को यह अधिकार भी है कि वह इस वेबसाइट में किसी विशेष व्यक्ति, अथवा इस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी विशेष इंटरनेट पते से सामुहिक प्रवेश को इसके लिए कोई भी कारण बताए बिना अस्वीकार कर दे अथवा प्रवेश को प्रतिबंधित कर दे.